Event Name | Date | Event Type |
---|---|---|
Meerut GDP : Meeting about Handloom and Mini Cylinder | 03-01-2024 | Meeting |
Description
जनपद मेरठ की
जी0डी0पी0 को अगले
4-5 वर्षो में चौगुना करने के लक्ष्य
को प्राप्त करने
हेतु मेरठ सिटीजन
फोरम की उच्च स्तरीय समिति
द्वारा अध्ययन उपरान्त
एक पुस्तिका को
तैयार किया गया,
जिसका विमोचन दिनांक 01 दिसम्बर 2023 को मा0
केन्द्रीय राज्य मंत्री
श्री पंकज चैधरी
द्वारा किया गया।
इसके उपरान्त दिनांक 30 दिसम्बर को उक्त
के सम्बन्ध में
एक उच्च स्तरीय
बैठक का आयोजन
मा0 सांसद श्री
राजेन्द्र अग्रवाल जी की अध्यक्षता में किया
गया। बैठक में
मा0 विधायक मेरठ
कैन्ट श्री अमित
अग्रवाल, जिलाधिकारी मेरठ, उपाध्यक्ष
मेरठ विकास प्राधिकरण,
मुख्य विकास अधिकारी
मेरठ, नगर आयुक्त
एवं अपर नगर आयुक्त, नगर निगम
मेरठ तथा मेरठ
सिटीजन फोरम व फेडरेशन ऑफ इंडिया माइक्रो एवं स्मॉल एण्ड मीडियम एंटरप्राइज (FISME) के प्रतिनिधि
द्वारा भाग लिया
गया।
बैठक में हुए
निर्णय के अनुसार
आज दिनांक 03.01.2024 को
साकेत स्थित मेरठ
सिटीजन फोरम के कार्यालय पर हथकरघा
एवं मिनी सिलेन्डर
से सम्बन्धित उद्योग
के प्रतिनिधियो के
साथ मा0 सांसद
श्री राजेन्द्र अग्रवाल
की अध्यक्षता में
एक बैठक हुई।
बैठक में हथकरघा
व मिनी सिलेन्डर
यूनिट के उद्योगो
के प्रतिनिधियों द्वारा
निम्न बिन्दुओ पर
ध्यान आकर्षित किया
गया।
1. हरकरघा के स्थान पर पावरलूम चल रहे है जबकि पावरलूम उद्योग अधिकृत न होने के कारण उनका रजिस्ट्रेशन एम0एस0एम0ई0 में नही हो पा रहा है। इसके कारण बैंक से लोन, इन्शयोरेन्श आदि की सुविधा भी नही मिल पा रही है।
2. पावरलूम उद्योग को मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई गई काॅलोनी मेरठ ध्यानचन्द नगर कालोनी अथवा लोहियानगर में शिफट करने की बात भी कही गयी।
3. रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही कानपुर में होती है, यदि इसका एक कार्यालय मेरठ में भी हो जाए तो रजिस्ट्रेशन में लगने वाले अत्याधिक समय से बचा जा सकेगा।
उपरोक्त के सम्बन्ध
में मुख्य विकास
अधिकारी तथा मेरठ
सिटीजन फोरम से श्री दिनेश
सिंघल द्वारा इससे
सम्बन्धित सभी उद्योगपतियो
से कहा गया कि, वह
सभी अपनी समस्याओ
को लिखित रूप में उनको दें
ताकि समस्याओ का
निवारण उच्च स्तर
पर कराया जा
सके।
बैठक में मा0
विधायक श्री अमित
अग्रवाल, मुख्य विकास
अधिकारी सुश्री नूपुर
गोयल, उपरोक्त उद्योगो
से सम्बन्धित श्री
मौ0 साजिद सैफी,
अध्यक्ष मेरठ पैट्रोमेक्स
उद्योग, श्री फरामनुदीन
अध्यक्ष मेरठ कैची
उद्योग, श्री महमुद
अली, श्री मौ0
रजाउददीन एवं मेरठ
सिटीजन फोरम के सदस्यो ने
भाग लिया।
मेरठ सिटीजन फोरम
Images
Please check your uploaded file extension.
Please Select a file.